मध्यप्रदेश में मांस-मछली के अवैध विक्रय पर कार्यवाही

भोपाल, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले मांस-मछली विक्रेताओं के विरुद्ध रोजाना मौंके पर ही कार्रवाहियाँ की जा रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज तीसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित सभी 413 नगरीय निकायों में कुल 111 विक्रय केन्द्रों पर कार्रवाई की गई।

नगरीय निकायों द्वारा संबंधितों पर कार्रवाई कर 41 हजार 350 रूपये का अर्थदंड भी वसूला गया।

सर्वाधिक 23 हजार 500 रुपए का अर्थदंड भोपाल संभाग के नगरीय निकायों द्वारा वसूला गया।

नगर निगम भोपाल द्वारा नगर निगम की परिधि में नियम विरुद्ध संचालित की जा रही मांस-मछली विक्रय की दुकानों पर सघन कार्यवाही की जा रही है।

भोपाल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को 63 दुकनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी।

इसी तरह नगर निगम, इंदौर के निगरानी दल द्वारा भी नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है तथा मांस-मछली खुले में न बिकें, इस नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

मंगलवार को नियम विरुद्ध संचालित दुकानों से खण्डवा में 7 किलो और सागर में 20 किलो मांस जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी संभागों में भी बड़े पैमाने पर मांस-मछली के अवैध विक्रय पर विधिनुरूप कार्रवाईयाँ की गईं।

उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिवय, नगरीय विकास एवं आवास विभाग नीरज मण्डलोई तथा विभागीय आयुक्त भरत यादव के निर्देश पर मांस-मछली के अवैध विक्रय एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रोजाना की प्रगति की जानकारी सभी नगरीय निकायों द्वारा गूगल शीट में अद्यतन की जा रही है।

Next Post

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, अब तक 15 गिरफ्तार

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दंतेवाड़ा 28 मई (वार्ता)छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मेंसुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट के बाद मंगलवार को सात महिला नक्सलियों समेत 15 नक्सलियों […]

You May Like