भागवत के लिए मांडरे की माता से निकलेगी कलश यात्रा
ग्वालियर। श्रावण के पवित्र महीने में श्रीरुद्र महायज्ञ सेवा समिति व गुरूवाणी सेवा ट्रस्ट द्वारा 5 से 13 अगस्त तक श्रीरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के साथ सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा तथा स्वास्थ्य मेला में विभिन्न बीमारियों के 5 हजार रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
भागवताचार्य संत गोपाल शरण महाराज ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का बड़ा ही महत्व है। हर रोज शहर के श्रद्धालु 15 लाख शिवलिंग का निर्माण करेंगे, जिनका हर रोज शाम को विर्सजन कर दिया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग के लिए मिट्टी महाराजपुरा से मिट्टी लाई जाएगी। शिवलिंग निर्माण के लिए भोले के भक्तों को नि:शुल्क सामग्री प्रदान की जाएगी। साधु संतों एवं स्वास्थ्य शिविर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए भोजन और आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा का समय दोपहर 12 से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर जयारोग्य चिकित्सा समूह के सहयोग से 5 हजार नि:शुल्क ऑपरेशन जयारोग्य चिकित्सालय में कराए जाएंगे। आयोजन के समापन के बाद भी लक्ष्य प्राप्ति तक यह सेवा का प्रकल्प चलता रहेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेम पचौरी ने कहा कि रुद्र महायज्ञ में शहर के साथ अंचल भर के श्रद्धालु जुटेंगे। मुख्य यजमान पं.मनोज शर्मा ने कहा कि आयोजन के शुभारंभ अवसर पर 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से मांडरे की माता से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 7 से 11 बजे तक प्रतिदिन हवन-पूजन होगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविलिंग निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रेम पचौरी, राकेश जादौन, अशोक पटसारिया, भूपेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।