होशियार सिंह (अपना अरस्तु) एक ख़ास फ़िल्म, कहानी को बताया जाना है ज़रूरी : सतिंदर सरताज

नयी दिल्ली, (वार्ता) पंजाबी स्टार सतिंदर सरताज ने अपनी आगामी फ़िल्म होशियार सिंह (अपना अरस्तु) के बारे में कहा कि यह एक ख़ास फ़िल्म है और फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे बताया जाना ज़रूरी है।

सतिंदर सरताज और सिमी चहल अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘होशियार सिंह (अपना अरस्तु)’ के प्रचार के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी पहुँचे। प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में दोनों कलाकार यहां के माता सुन्दरी कॉलेज पहुंचे और छात्र—छात्राओं के बीच अपनी फिल्म के बारे में बताया।

फ़िल्म के बारे में सतिंदर सरताज का कहना है कि ‘यह एक ख़ास फ़िल्म है और ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना ज़रूरी था।

सतिंदर सरताज ही इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा, “यह फिल्म एक संपूर्ण पैकेज है। यह दर्शकों को भावनाओं, हास्य, नाटक और प्रेम के साथ भरपूर मनोरंजन का वादा करती है, जो अनुभव के महत्वपूर्ण हिस्से हैं।”

सतिंदर सरताज ने बताया कि फिल्म में पूरी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, इसीलिए इसका अंतिम परिणाम इतना शानदार रहा है। उन्होंने कहा, “इस फ़िल्म के ज़रिये हमने दर्शकों को शिक्षा प्रणाली जैसी महत्वपूर्ण चीज़ पर एक नया नज़रिया देने की कोशिश की है। ऐसे में यह दर्शकों को अपनी मान्यताओं और दृष्टिकोणों पर भी सवाल उठाने पर मजबूर करेगी। “

वहीं सिमी चहल ने कहा, “यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा करती है, लेकिन साथ ही उन्हें सोचने पर भी मजबूर करती है। मेरा मानना है कि यह फिल्म हर उम्र के लोगों का भूरपमर मनोरंजन करेगी, इसलिए दर्शकों को अपने परिवार के साथ इसका आनंद लेना चाहिए”

इस फिल्म का कथानक थोड़ा अलग है, क्योंकि इसकी कहानी देश की शिक्षा प्रणाली के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सतिंदर सरताज की भूमिका एक स्कूल शिक्षक की है, जिसने स्कूलों में शिक्षा की एक मजबूत नींव डालने की दिशा में काम करने का कार्य उठा रखा है।

फिल्म होशियार सिंह में दर्शकों को 85 से ज़्यादा कलाकार भी देखने को मिलेंगे, जिसमें पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे मशहूर नाम- बी.एन. शर्मा, राणा रणबीर, सीमा कौशल, मलकीत रौनी, रूपिंदर रूपी, सुखविंदर चहल इत्यादि शामिल हैं।फ़िल्म होशियार सिंह की कहानी जगदीप वारिंग ने लिखी है और निर्देशन उदय प्रताप सिंह ने किया है।

फ़िल्म होशियार सिंह का निर्माण दूरदर्शी प्रोडक्शन हाउस ओमजी सिने वर्ल्ड और सरताज फिल्म्स ने एक साथ किया है। यह फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

आम आदमी की जेब में पैसे डालने की कोशिश

Mon Feb 3 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like