रेहटी पुलिस की कार्यवाही

चोरी के पाँच आरोपियो को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा थाना रेहटी क्षेत्र में हुई चोरी के चोरो को पकडने हेतु निर्देशो दिए गए इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी जगदीश प्रसाद पिता स्व.गोरेलाल नाविक उम्र 55 साल निवासी सलकनपुर ने रिपोर्ट किया कि खेत की टीनसेट में डेढ हास पावर की पानी की मोटर टारो कम्पनी की बोर मे डाली थी जो दिनांक 25/6/24 को मोटर से पानी नही आने पर मैने खेत पर जाकर देखा तो टीनसेट को पीछे से तोडकर कोई अज्ञात चोर बोर की पानी की मोटर व काली केविल लगभग 100 फिट और मोटर में बाधने की टोचन (रस्सी) निकालकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 349/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं फरियादी के द्वारा संदेही राज उर्फ विकास से बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथ रोहन, मनीष, सुमित और राकेश के साथ मिलकर चोरी करना बताया टीम के द्वारा चोरी गई पानी की मोटर टारो कम्पनी व काली केविल 100 फीट और मोटर बाधने की टोचन (रस्सी) एवं घटना में मे प्रयुक्त मोटर साईकिल साईन MP 37 MZ 3153 व टवेरा कार क्रमांक GJ18 BQ 0825 को जप्त कर पाँचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियो के नाम व पता-
1. राज उर्फ विकास पिता राधेश्याम चोरसिया (केवट) उम्र 19 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर
2. रोहन गौर पिता विनोद गौर उम्र 21 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर
3. मनीष जादव पिता अनिल जादव उम्र 18 साल निवासी नए बस स्टेण्ड के पास मल्टी रेहटी जिला सीहोर
4. भैरव उर्फ सुमित पिता सालिगराम दायमा उम्र19 वर्ष नि. ऊँचाखेडा थाना बुदनी जिला सीहोर
5. राकेश नाबरे पिता पूरन लाल उम्र 20 साल निवासी ऊँचा खेडा थाना बुदनी जिला सीहोर

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि भंवानीशंकर सिकरवार, सउनि राजेश यादव, प्रआर. राममनोहर यादव, आर. रामूलाल उइके, आर. मनोक परते, की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

गौवंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य-विधायक मारू

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत यूज़ मनासा। गौवंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है गाय केवल पशु नहीं है हमारे शास्त्रों के अनुसार इसमें तेतिस करोड़ देवताओं का वास है गाय के पंच गव्य से न केवल मानव प्रजाति […]

You May Like