भोपाल, 26 मई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुरहानपुर जिले में तेज आंधी-तूफान से केले की फसल को हुए भारी नुकसान को लेकर राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है।
श्री यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि कल शाम बुरहानपुर जिले में तेज़ आंधी-तूफान की वजह से केले की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अन्नदाताओं को तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि वितरण करें एवं राजस्व अमले से फसलों का सर्वे कराए जिससे प्रभावित किसानों को उनकी फसलों की मुआवजा राशि प्राप्त हो सके।