जुआ अड्डा मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, आधा दर्जन पुलिस कर्मी निलंबित

मुरैना, 26 मई  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस सरंक्षण में संचालित जुआ अड्डा मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दो उप पुलिस निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगाबली में लंबे समय से पुलिस संरक्षण में जुआ का अड्डा संचालित होने की मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को सूचना मिल रही थी। लेकिन अम्बाह पुलिस जुआ संचालक से मिली भगत होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने अम्बाह पुलिस को बिना सूचना दिए मुरैना जिला मुख्यालय से क्राइम ब्रांच की टीम भेजकर वहां छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिये। टीम ने ग्राम हिंगाबली में 20 मई को अचानक छापा मारकर जुए के अड्डे से 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख उनतालीस हजार रुपये से अधिक की राशि और 09 मोटर सायकिल,मोबाइल फोन, तास की गड्डी बरामद की थी।

पुलिस अधीक्षक श्री चौहन ने जांच के बाद कल देर शाम अम्बाह के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार की निष्क्रियता को देखते हुए लाइन अटैच और उप पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुशवाह तथा मुकेश राजावत सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कल ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में जुआ, शराब का अवैध कारोबार होता है तो वे अपने आपको लाइन अटैच समझें।

Next Post

कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला, एक की मौत तीन घायल

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   सतना, 26 मई  मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन […]

You May Like