गौवंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य-विधायक मारू

नवभारत यूज़
मनासा। गौवंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है गाय केवल पशु नहीं है हमारे शास्त्रों के अनुसार इसमें तेतिस करोड़ देवताओं का वास है गाय के पंच गव्य से न केवल मानव प्रजाति का कल्याण होता है बल्कि प्राकृतिक खेती में भी गोवंश का उतना ही महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए गाय की रक्षा करना और उसका संवर्धन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू नें उक्त बात गोवंश रक्षा वर्ष के तहत श्री गोवर्धन गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। विधायक मारू नें आगे कहाँ की गौशालाये स्वावलम्बी बने इस दिशा में काम करने की जरूरत है साथ प्रत्येक परिवार में गोपालन हो ताकि हम जैविक खेती को बढ़ावा दें सके।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पवन बरिया नें कहाँ की पशु पालन के प्रति पशुपालको को जागरूक होना चाहिए और इसमें आधुनिक तकनीक का समावेश होना चाहिए ताकि पशु पालन लाभ का काम बन सके और गोवंश की रक्षा हो सके,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमलेश उइके नें पशु क्रूरता एवं गौ संरक्षण अधिनियमों के प्रावधान पर प्रकाश डाला और पशुओं के प्रति क्रूरता से बचने का आग्रह किया नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा तिवारी नें पशुओं की पॉलिथीन से होने वाली मृत्यु पर चिंता जताते हुवे पॉलीथिन के उपयोग को कम से कम करने और उसमे खाद्य पदार्थ रोड पर न फेकने का आग्रह किया डॉ सीमा तिवारी नें पशुपालको से आग्रह किया की अपने पशुओं को बांध कर घर पर चारा खिलाये ताकि उनकी उत्पादन क्षमता बड़े तथा उनको पॉलीथिन के दुष्प्रभावो से बचाया जा सके व किसी प्रकार की जन हानि से भी बचा जा सके।

इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष मंगेश संघई नें अतिथियों का आभर व्यक्त किया व गौशाला के भावी विकास की योजना रखी अतिथियों के हाथो आनंद मानवता,शैलेन्द्र जैन, बंटू सचदेवा, प्रेम कुशवाह,गोपाल मोदी, आदि दानदाताओं का सम्मान किया गया तथा वृक्षरोपण किया गया। अंत में सभी नें गोरक्षा की शपथ ली इस अवसर पर लायंस क्लब मनासा, रोटरी क्लब मनासा, नारायण सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद, पर्यावरण मित्र संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गौ प्रेमी व पशु चिकित्सा विभाग का अमला उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पाटीदार नें किया तथा कार्यक्रम का संयोजन प्रद्युम्न मारु नें किया

Next Post

बढ़ता जा रहा बेतरतीब पार्किंग का चलन

Sat Jun 29 , 2024
जबलपुर। शहरी सीमा के अंर्तगत दो पहिया और चार पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से सडक़ पर  खड़े होने का चलन बढ़ता ही चला जा रहा है। शहर के मार्केट इलाकों में लोग बाग अपने वाहन आधे- सडक़ तो  आधे फुटपॉथ पर लगाकर चलते बनते है। जिसमें रोज बाजार क्षेत्रों […]

You May Like