त्रिपुरा में आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों ने एनएच को किया जाम

अगरतला, 25 फरवरी (वार्ता) त्रिपुरा में आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों के एक समूह ने मंगलवार को 21 सूत्री मांगों को लेकर बारामुरा की तलहटी में 24 घंटे का राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया।

आत्मसमर्पण करने वाले उम्रवादियों के समूह ने एनएच 108 पर बारामुरा के अलावा बिश्रामगंज, अमरपुर, हेजामारा और खोवाई चौमुहानी सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के नेता डैनियल देबबर्मा ने कहा कि शुरुआती चरण में बुधवार सुबह तक नाकाबंदी जारी रहेगी और अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आने वाले दिनों में तीव्र विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि 1988 से कई प्रतिबंधित संगठनों के सौकड़ों उग्रवादियों ने अलग-अलग मौकों पर आत्मसमर्पण किया, शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए और उसके बाद समझौते किए, लेकिन उनके अनुसार उनमें से कई को सरकार ने पूरा नहीं किया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के साथ अपने शांति समझौते की शर्तों के अनुसार उचित पुनर्वास की मांग की। श्री देबबर्मा ने सरकार पर समझौते का सम्मान करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जिसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को पुनर्वास और सहायता का वादा किया गया था। उन्होंने निराशा व्यक्त की कि शांति वार्ता और समझौतों पर हस्ताक्षर तो हुए, लेकिन उन्हें उचित आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर हमारी मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गईं, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।”

नाकाबंदी के कारण एनएच पर सतही परिवहन व्यवस्था , खासकर लदे वाहनों की आवाजाही गंभीर व्यवधान आया।

Next Post

आप ने नई शराब नीति को बताया अधिक पारदर्शी

Tue Feb 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लाई गई नई शराब नीति अधिक पारदर्शी थी जिससे कालाबाजारी रूकती और सरकार का राजस्व बढ़ता लेकिन उपराज्यपाल ने अड़चनें डालकर इसे लागू नहीं होने दिया और […]

You May Like