भोपाल। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर सूचना जारी की गई है. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी शैक्षणिक कलेण्डर वर्ष के मुताबिक मई और जून महीने में स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के कलेण्डर वर्ष में होने वाली छुट्टियों की सूचना पूर्व से ही जारी की है. अध्ययनरत विद्यार्थी मई से जून महीने तक कुल 46 दिनों तक लंबी छुट्टियों का लाभ ले सकेंगे. छुट्टियों के दौरान छात्रों के साथ शिक्षक भी 31 दिनों तक इसका लाभ ले सकेंगे. 30 अप्रैल तक स्कूलों का संचालन जारी रहेगा. इसके बाद मई के महीने से जून के महीने तक छुट्टियों का दौर जारी रहेंगा. विभाग द्वारा जारी कलेण्डर वर्ष के अनुसार प्रदेश के स्कूलों में एक से 30 मई और एक से 15 जून तक छुट्टियां निर्धारित की गई है. गरमी के दिनों में छुट्टियां मिलने पर हर कोई लंबी यात्रा पर जाने की चाहत रखता है. लोग अपने परिवारजनों के साथ ठंडे प्रदेशों में जाने की योजना भी इन्हीं दिनों बनाते हैं. गर्मी के सीजन में शादियों का दौर भी होता है. इसलिए छुट्टियों के दिनों में पहले से लोग सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. गरमी की छुट्टियों के समय बहुत सारे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर भी चिंतित होते हैं और वह एक्स्ट्रा क्लासेस ज्वाइन करते हैं. हर कोई अपने तरह से छुट्टियों का लाभ ले सकेगा. विभाग द्वारा इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश को लेकर भी छुट्टियां पूर्व से ही निर्धारित कर दी गई है.