सिंधिया ने किए मां बगलामुखी के दर्शन

नलखेड़ा, 30 मई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को इंदौर से सडक़ मार्ग द्वारा नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. सिंधिया के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, गोविन्द सिंह राजपूत ने मां बगलामुखी मंदिर के गर्भगृह में बैठकर विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ माता के दर्शन-पूजन किए व सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मंदिर के पास स्थित सांदीपनि आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी सांदीपेंद्र से आशीर्वाद प्राप्त कर चर्चा की. साथ ही मंदिर में विशेष हवन-अनुष्ठान भी किया. हवन पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत कर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Next Post

हिन्दू युवती - मुस्लिम युवक की शादी मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार वैध नहीं हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Thu May 30 , 2024
जबलपुर। हिन्दू युवती तथा मुस्लिम युवक ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी पंजीकृत करवाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि हिन्दू लडकी तथा मुस्लिम […]

You May Like