विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न

भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सभापतित्व में आज यहां विधानसभा भवन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में सत्र के सुचारू रूप से संचालन एवं सदन के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, अजय विश्नोई, मीना सिंह मांडवे, हरिशंकर खटीक, राजेंद्र भारती, यादवेंद्र सिंह, लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

मध्यप्रदेश के बजट के मुख्य आकर्षण

Wed Jul 3 , 2024
भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं…. – आगामी पांच वर्षों में बजट का आकार दोगुना किए जाने का लक्ष्य। – कुल विनियोग की राशि 3,65,067 करोड़ रुपए, जो पिछले वर्ष की तुलना में […]

You May Like