भोपाल जिले के 10 स्थानों पर लगाई जायेगी डिस्प्ले वॉल

भोपाल, 03 जून (वार्ता) लोकसभा निर्वाचन के तहत कल होने वाली मतगणना के रूझान और परिणामों को देखने के लिए यहां के दस प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल लगायी जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना का परिणाम व रूझान देखने के लिये भोपाल जिले के 10 प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन मतगणना के रूझान एवं परिणाम आसानी से देख सकें।

श्री राजन ने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास, डिपो चौराहा भदभदा रोड, वल्लभ भवन-मंत्रालय एवं लाल घाटी चौराहा पर मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) पर भी देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Next Post

मतगणना से पहले राजन की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तहत कल मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना से पहले आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतगणना को लेकर […]

You May Like