नवभारत न्यूज
दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी ब्रिज और खेजरा मंदिर के बीच पुलिया के पास ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, बताया गया है कि सुबह 108 पायलट व ईएमटी द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया था,जहां इलाज रत सुनील पिता गुंदु धुर्वे उम्र 40 वर्ष निवासी बरगा नवराता टोला थाना डिंडोरी की मौत हो जाने पर सागर नाका चौकी से प्रधान आरक्षक नीरज व आरक्षक दीपेश सहित पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि एक्सप्रेस ट्रेन से बीना से डिंडोरी जाते समय किसी ने गिरा दिया या गिर गए जिससे इनकी मौत हो गई।