कैफे संचालक और दोस्तों पर जॉब दिलाने के बहाने लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

इंदौर: थाना विजयनगर क्षेत्र में एक युवक ने कैफे संचालक और उसके दोस्तों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. फरियादी गौरव राठौर (26), निवासी हनुमान कॉलोनी, गुना (वर्तमान में बडी भमौरी, इंदौर), ने बताया कि रोमानो कैफे, स्कीम नंबर 54, विजयनगर में 1 अगस्त 2024 को कैफे संचालक विदु भारद्वाज और उनके साथियों ने कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया.

गौरव ने पुलिस को बताया कि विदु भारद्वाज (26), निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी, महू, और उनके ग्राहक रवि वर्मा (35), निवासी रुक्मिणी नगर, इंदौर; मयंक सोलंकी (24), निवासी सम्राटपुरी, देवास; अनम अहमद (25), निवासी कोहेफिजा कॉलोनी, भोपाल; और रवि वर्मा के अन्य दोस्तों ने षड्यंत्र रचते हुए गौरव से उसकी बैंक पासबुक और सिम कार्ड हासिल किए. इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर, आरोपीगण ने गौरव के खाते से लाखों रुपये का अवैध लेन-देन किया.

फरियादी ने कहा कि इस धोखाधड़ी की घटना के बारे में उन्हें बाद में पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. थाना विजयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल सुबह 10:00 भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे सुबह 10:30 झिरी रतापानी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सुबह 11:10 पर गोल जोड़ सिक्स लाइन कोलार पहुंचेंगे खेल […]

You May Like