लखनऊ (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत की खराब फार्म शुक्रवार को जारी रही।
मुबंई इंडियंस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में पंत अपनी टीम के लिये मात्र दो रनों का ही योगदान दे सके। मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने टीम को अच्छी शुरुआत दे दी थी। हालांकि मार्श के बाद निकोलस पूरन ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था मगर टीम पर कोई दवाब नहीं था। ऐसे समय में इकाना स्टेडियम में बैठे 45 हजार दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा कर बैठे थे।