आबकारी विभाग ने उचेहरा में 9 पेटी अवैध शराब बरामद की

सतना:आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उचेहरा में 9 पेटी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कारवाही की है.
जिलाधीश डॉ सतीश कुमार एस . के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के नेतृत्व में वृत्त प्रभारी आशीष वाटिया द्वारा लक्ष्मी केवट पिता दसाँई केवट उम्र 62 वर्ष साकिन मोगहनी खुर्द थाना उँचेहरा के मकान पर 9 पेटियों में रखे 446 पाव गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा कुल मात्रा 80.28 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया

जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया है, मौके से फरार अन्य आरोपी गणेश केवट, विवेक शर्मा अंकुल यादव की तलाश की जा रही है ।उक्त कार्यवाही में अजय श्रीवास्तव आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी आरक्षक मंगलदीन कोल, अमित सिंह एवं आशुतोष तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है ।

Next Post

सास ने दामाद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: जालौन से मेहगांव में अपनी ससुराल आया युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक का कहना है कि विवाद होने पर उसे उसकी सास ने ही पेट्रोल छिड़ककर जलाया है। युवक को मेहगांव से जिला अस्पताल रेफर […]

You May Like

मनोरंजन