जिलाधीश डॉ सतीश कुमार एस . के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के नेतृत्व में वृत्त प्रभारी आशीष वाटिया द्वारा लक्ष्मी केवट पिता दसाँई केवट उम्र 62 वर्ष साकिन मोगहनी खुर्द थाना उँचेहरा के मकान पर 9 पेटियों में रखे 446 पाव गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा कुल मात्रा 80.28 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया
जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया है, मौके से फरार अन्य आरोपी गणेश केवट, विवेक शर्मा अंकुल यादव की तलाश की जा रही है ।उक्त कार्यवाही में अजय श्रीवास्तव आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी आरक्षक मंगलदीन कोल, अमित सिंह एवं आशुतोष तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है ।