भोपाल, 5 सितंबर. गौतम नगर इलाके में काम के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तबरेज अहमद (40) गौतम गनर में रहते थे मजदूरी करते थे. इन दिनों उनका काम शारदा नगर स्थित मंदिर के पास एक मकान पर चल रहा था. बुधवार की सुबह दीवार पर प्लास्टर के लिए भाड़ा बांधते समय गीला बांस हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे तबरेज को करंट लग गया. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, कोलार थानांतर्गत कान्हाकुंच में रहने वाली अमोल रानी (55) को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. बताया जाता है कि अमोल रानी को कुछ बीमारी भी थी. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा.
You May Like
-
3 months ago
धनखड़ की महाराष्ट्र यात्रा शनिवार से
-
2 weeks ago
सोना-चांदी में गिरावट
-
2 months ago
नुकसान का सर्वे अतिशीघ्र हो और किसानों को मिलेफायदा।
-
7 months ago
माँ बनी फिर जीवनदायनी