नवभारत
बागली। बागली तहसील कार्यालय परिसर में किसानों द्वारा एकदिवसीय धरना देकरअपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बागली अनुभाग कार्यालय पर ज्ञापन प्रस्तुत किया। बागली उदय नगर हाटपिपलिया तहसील के किसान मंगलवार को निर्धारित समय पर अनुविभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हुए उन्होंने अपनी प्रमुख मांग वर्तमान में वर्षा के मौसम से फसलों में जो नुकसान हुआ है उसका अति शीघ्र सर्वे करते हुए किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है साथ में सिंचाई परियोजना का पानी संग्रहण स्थान परिवर्तित नहीं किया जाए। तीसरी प्रमुख मांग में जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को भी बीमा क्लेम में लिया जाए चौथी मांग में खाद की आपूर्ति समय-समय पर किसानों के लिए की जाए। आखरी और मजबूत मांग यह की है। 24 घंटे में सर्वे दल गठित नहीं होता है तो किसान मजबूरी में सड़क पर बैठकर धरना देंगे। किसानों के कार्यक्रम में अधिवक्ता व्यापारी पत्रकार और अन्य रोजगार से जुड़े लोग भी शामिल हुए। किसान संघ के सदस्यों ने शीघ्र अति शीघ्र मांग पूरी करने के लिए जोरदार नारे भी लगाए।