अमेजन ब्‍यूटी पर ‘द ब्‍यूटी सेल’ का चौथा संस्‍करण शुरू

बेंगलुरु, 25 जुलाई (वार्ता) अमेजन ब्‍यूटी के साल के सबसे बहुप्रतीक्षित ब्‍यूटी इवेंट ‘द ब्‍यूटी सेल’ आज से शुरू हो गयी है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पांच दिवसीय यह सेल लोरियल प्रोफेशनल और लव ब्‍यूटी एंड प्‍लानेट के सहयोग से लोरियल पेरिस द्वारा समर्थित है। 25 से 29 जुलाई तक आयोजित होने वाला, इस सेल का चौथा संस्‍करण टॉप ब्रांड्स, ट्रेंडिंग स्किनकेयर सामग्री, नए उत्‍पाद लॉन्‍च और अद्वितीय खोजों के विशेषरूप से तैयार चयन के साथ और अधिक ऑफर का वादा करता है।

लोरियल प्रोफेशनल और लव ब्‍यूटी एंड प्‍लानेट के सहयोग से लोरियल पेरिस द्वारा प्रस्‍तुत, ‘द ब्‍यूटी सेल’ में लोरियल पेरिस, लोरियल प्रोफेशनल, लव ब्‍यूटी एंड प्‍लानेट, मेबलीन, लक्‍मे, सुगर कॉस्‍मेटिक, रॉम एंड एनडी , कलरबार, जगुआर, फॉरेस्‍ट इसेंशियल, कामा आयुर्वेद, ओथ्री प्लस, एक्सिस-वाई, टिप्‍सी ब्‍यूटी आदि टॉप ब्‍यूटी ब्राडों पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिल सकता है।

Next Post

ऑयलर मोटर्स का दिल्ली एनसीआर में विस्तार

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोएडा, 25 जुलाई (वार्ता) इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऑयलर मोटर्स ने स्मार्ट सोल्यूशंस के साथ साझेदारी में दिल्ली एनसीआर में अपना विस्तार करते हुये नोएडा के सेक्टर-63 में अपनी पहली डीलरशिप शुरू की है। […]

You May Like

मनोरंजन