नोएडा, 25 जुलाई (वार्ता) इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऑयलर मोटर्स ने स्मार्ट सोल्यूशंस के साथ साझेदारी में दिल्ली एनसीआर में अपना विस्तार करते हुये नोएडा के सेक्टर-63 में अपनी पहली डीलरशिप शुरू की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पूरे देश में कंपनी की यह 21वीं डीलरशिप है और कमर्शियल ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी रिटेल उपस्थिति का दायरा बढ़ा रही है। नए शोरूम में ऑयलर मोटर्स के प्रमुख थ्री व्हीलर कमर्शियल वाहन- हाईलोड ईवी को प्रदर्शित किया जाएगा। 688 किलोग्राम की पेलोड क्षमता, 110-120 किलोमीटर की वास्तविक रेंज और इनबिल्ट फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ हाईलोड ईवी कॉमर्शियल ईवी बाजार में बदलाव लाने के लिए तैयार है। यह विभिन्न कॉमर्शियल जरूरतों के लिए आकर्षक एवं दक्ष समाधान प्रदान करेगा।
कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ सौरव कुमार ने कहा, “हम नोएडा में पहली डीलरशिप खोलकर काफी उत्साहित हैं। यहां हम उपभोक्ताओं का कारोबार बढ़ाने के लिए उनके लिए नए ईवी समाधान पेश कर रहे हैं। नोएडा के तेजी से बदलते कमर्शल परिदृश्य के साथ यूजर्स के सामान की उनके घर पर डिलीवरी देने के लिए ऑयलर मोटर्स लॉजिस्टिक कंपनियों की मजबूत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की जरूरत को पूरा कर रही है। यह वाहनों की क्षमता और विश्वसनीयता के प्रदर्शन के लिए एक आदर्श बाजार है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों का मुनाफा बढ़ाते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक तक पहुंच प्रदान करना है। भारत में खासतौर पर कमर्शल वाहनों के क्षेत्र में कारोबारियों का रुझान बढ़ता जा रहा है। हमारा मानना है कि एनसीआर ज्यादा स्थायी भविष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में देश का नेतृत्व करेगा।’’
ऑयलर मोटर्स वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कर्मिशयल ईवी मार्केट का 15 फीसदी हिस्सा हासिल करने के अपने मिशन से तालमेल बनाकर काम कर रहा है।