मैच सिमुलेशन के दौरान केएल राहुल के कोहनी में लगी चोट

पर्थ 15 नवंबर (वार्ता) वाका स्टेडियम में इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान केएल राहुल को उनकी कोहनी में चोट के कारण रिटायरहर्ट होना पड़ा।

चोट की गंभीरता का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन यह स्पष्ट है कि किसी बड़ी चोट की आशंका के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

तीन दिन वाका के नेट्स में बिताने के बाद भारत ने श्रृंखला की शुरुआत से एक हफ्ते पहले ऑप्टस स्टेडियम में अपने मुख्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर अपनी तैयारियों पर जोर दिया है। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में विरोधी टीम के रूप में भारत ए और कुछ अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल ओपनिंग की जो इस बात के संकेत हैं कि अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो राहुल और यशस्वी ओपन करेंगे। राहुल अच्छे फॉर्म में है और शॉर्ट बॉल को भी अच्छी तरह से संभाल रहे थे। लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक उठती हुई गेंद से उनकी दाहिनी कोहनी पर चोट लगी। चोट के बाद वह दर्द में दिखे और मेडिकल सहायता लेने के बाद मैदान से चले गए।

जायसवाल ने कवर की दिशा में एक शानदार शॉट के साथ आक्रामक शुरुआत की, लेकिन 15 रन पर उन्होंने दूसरे स्लिप के फील्डर को कैच दे दिया। कोहली अच्छी फॉर्म में दिखे और कवर दिशा में कुछ शानदार शॉट्स लगाए। हालांकि 15 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने मीडियम पेसर मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमा दिया। इसके बाद उन्होंने नेट्स में करीब 30 मिनट तक समय बिताया।

ऋषभ पंत इस सप्ताह के पहले नेट सेशन में शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने पारी की शुरुआत में ऑफ साइड में एक शानदार चौका लगाया, लेकिन ग्रोइन पर चोट लगने के बाद वह थोड़े असहज दिखे। नितीश कुमार रेड्डी की एक तेज गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद रेड्डी ने ध्रुव जुरेल को भी स्लिप में कैच आउट कराया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की और अपने दो घंटे के समय में स्ट्राइक हासिल करने में संघर्ष किया। वह 28 रन के निजी स्कोर पर सहज नजर आ रहे थे लेकिन नवदीप सैनी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर गली में कैच दे बैठे।

Next Post

दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में खोजा गया विश्व का सबसे बड़ा मूंगा

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 15 नवंबर (वार्ता)वैज्ञानिकों ने दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में दुनिया का सबसे बड़ा और करीब तीन से पांच सौ साल पुराना मूंगा खोज निकाला है, जो दो बास्केटबॉल कोर्ट के आकार का है तथा अंतरिक्ष से भी […]

You May Like