पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का निधन

लाहौर 14 जुलाई (वार्ता) पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का शुक्रवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

उन्होंने 1964 और 1967 के बीच चार टेस्ट खेले और टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ थे।

क्रिकइंफो के अनुसार इबादुल्ला ने 1964 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कियाथा और पहली पारी में 166 रन बनाए। वह अपने साथी डेब्यूटेंट और विकेटकीपर अब्दुल क़ादिर के साथ 249 रन की ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा थे। यह साझेदारी एक कीर्तिमान थी, जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दो पदार्पण करने वालों बल्लेबाज़ों के बीच की सर्वोच्च साझेदारी थी।

हालांकि इबादुल्ला ने केवल तीन और टेस्ट खेले, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन था। उन्होंने एक विकेट भी लिया था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक सफल बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 27.28 की औसत से प्रथम श्रेणी 17,078 रन बनाए और 30.96 की औसत से 462 विकेट लिए। उनके 417 प्रथम श्रेणी मैचों में से 377 विकेट वारविकशायर के लिए थे।

वारविकशायर लिए उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक खेला। बाद में वह न्यूज़ीलैंड चले गए और कुछ सीज़न ओटागो के लिए खेले। 64 लिस्ट ए मैचों में इबादुल्ला ने 829 रन बनाए और 84 विकेट लिए। उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 12 लिस्ट ए मैचों में अंपायर के रूप में भी काम किया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड में एक निजी कोचिंग क्लिनिक भी चलाया।

उनके बेटे क़ासिम इबादुल्ला ने भी ग्लूस्टरशायर और ओटागो के लिए 31 प्रथम श्रेणी खेल और 19 लिस्ट ए मैच खेल खेले।

Next Post

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की गाड़ी अचानक शिप्रा नदी में बहने लगी

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 🅱️ *नवभारत न्यूज उज्जैन* बताया जा रहा है कि आसपास के इलाके में हो रही बारिश के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गाड़ियों को बाहर निकाला गया उज्जैन […]

You May Like