अपहरण का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सतना। नागोद थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार पांच हजार रुपए के इनामी अरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 26 मई को पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 25 मई की रात करीब 9.30 बजे जब वह घर के बाहर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, तब राजू पटेल चार पहिया वाहन में आया और उससे जबरदस्ती शादी की बात करते हुए उसे वाहन में बैठाकर सितपुरा की ओर ले जाने लगा। मौका देखकर फरियादिया वाहन से भागकर घर पहुंची और परिजनों के साथ थाना नागौद में शिकायत दर्ज कराई। इसी मामले में इनामी आरोपी राजू पटेल पिता कमलेश उर्फ दद्दू पटेल निवासी कोनी टोला, सितपुराको गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाही में एसआई सत्यकीर्ति सिंह, अजीत सिंह, एएसआई रविशंकर शुक्ला, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, संदीप पांडेय, आरक्षक वीर बहादुर सिंह, स्नेह साहू और सचिन दास की अहम भूमिका रही।

Next Post

कार और लोडिंग टेंपो में जोरदार टक्कर:एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। मनासा रोड पर जवासा और सावन गांव के बीच शनिवार को लोडिंग टेम्पो और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, […]

You May Like