
नई दिल्ली 19 अप्रैल लोकसभा चुनावों के पहले चरण में आज हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अऩुसार अंडमान निकोबार दीप समूह में 45.48, अरूणाचल प्रदेश में 53.02,असम में 60.70,छत्तीसगढ़ में 58.14,जम्मू कश्मीर में 57.09,लक्षद्दीप में 43.98,मध्यप्रदेश में 53.40,महाराष्ट्र में 44.12,मणिपुर में 62.58, मेघालय में 61.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार मिजोरम में 48.93,नागालैंड में 50.61,पुडुचेरी में 58.86,राजस्थान में 41.51, सिक्किम में 52.72,तमिलनाडु में 50.80,त्रिपुरा में 68.35,उत्तरप्रदेश में 47.44, उत्तराखंड में 45.53,पश्चिम बंगाल में 66.34 तथा बिहार में 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।