सियासत
भाजपा के सदस्यता अभियान में इंदौर संभाग लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. प्रदेश नेतृत्व इस स्थिति से चिंतित है. सूत्रों के अनुसार इसी वजह से भोपाल के सांसद आलोक शर्मा को इंदौर संभाग का सदस्यता प्रभारी बनाकर भेजा गया है. सदस्यता अभियान की रविवार तक जो स्थिति थी उसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 को छोड़कर संभाग की अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 45 से 55 फ़ीसदी तक लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है.
जहां तक इंदौर का सवाल है तो इंदौर में इस बार पांच विधानसभा क्षेत्रों में नए भाजपा सदस्य बनाने के अभियान का काम जोर नहीं पकड़ पा रहा हैै. प्रदेश भाजपा ने संभाग स्तर पर इस अभियान के लिए प्रभारी बनाए है, जो अभियान पर नजर रखेंगे.प्रदेश में सदस्यता अभियान के मामले में पहले स्थान पर इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट है, यहां लक्ष्य से 9 प्रतिशत ज्यादा सदस्य बन गए. क्षेत्रीय विधायक व मंत्री का दावा है कि उनकी विधानसभा सदस्यता अभियान में देश में नंबर वन पर हैै, लेकिन तीन नंबर, राऊ, देपालपुर, सांवेर महू सहित अन्य क्षेत्रों में नए सदस्य नहीं बन पाए है. पांच नंबर विधानसभा सबसे पीछे है.
यहां 45 प्रतिशत नए सदस्य ही अब तक बन पाए है. सदस्यता अभियान देख रहे कार्यकर्ता दबी जुबान से स्वीकार रहे है कि अंजान लोगों को सदस्य बनाने में पहले की तुलना में परेशानी आ रही है. पहले मिस्ड कॉल देकर सदस्य बन जाते थे, लेकिन इस बार एप में नाम व अन्य जानकारी भरने के बाद सदस्य के मोबाइल पर ओटीपी आता है जो लोग परिचित है, वे तो नंबर दे देते है, लेकिन कई बार लोग ओटीपी देने से बच रहे है. आजकल आनलाइन फ्रॉड काफी हो रहे है. इंदौर को पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. अभी तक शहर में 65 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है. इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट पर सबस ज्यादा 85 हजार नए सदस्य बन गए हैै, जो तय टारगेट से 9 प्रतिशत अधिक हैै. दूसरे नंबर पर दो नंबर विधानसभा क्षेत्र है. यहां 65 हजार नए सदस्य बन गए है.