अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही देवसर के एनएच 39 की सड़कें

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुरेज कर रहा उप खण्ड अधिकारी राजस्व अमला

देवसर : देवसर मुख्य बाजार से एनएच 39 सीधी-सिंगरौली की सड़क फुटपाथियों के कब्जा के कारण दिनोंदिन सिकुड़ती जा रही है। वही आरोप है कि उप खण्ड देवसर राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने में कोई रूचि नही ले रहा है।दरअसल सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 देवसर बाजार से होकर गुजरती है। जहां छोटे बड़े भारी वाहनों का लगातार 24 घण्टे आवाजाही लगे होने के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण फुटपाथी व ठेला दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है।

जिसके चलते यहां रोजाना जाम लगता है। जाम लगने से वाहन चालक आपस में ही तूतू-मैंमैं करने लगते हैं। फिर बीच में जियावन पुलिस को दखल देना पड़ता है। तब कही जाकर मामला शांत होता है। वही आरोप है कि स्थानीय उप खण्ड का राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने में कोई रूचि नही ले रहे हैं। बल्कि दिनोंदिन अतिक्रमण बढ़ रहा है। इस बारे में बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि नगर में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय प्रशासन जान कर भी अंजान है। वही आशुतोष चौबे का कहना है कि नगर का अतिक्रमण हटाने के लिए देवसर का प्रशासन अब तक नाकाम रहा है। जिसके कारण अतिक्रमण से एनएच की सड़के सिकुड़ रही है।

Next Post

झपरहवा भूमि बिक्री का मामला पहुंचा संभागायुक्त के पास

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप पंजीयक को आरोपी न बनाए पर पुलिस के खिलाफ किया शिकायत सिंगरौली : अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र की प्रतिबंद्ध के बावजूद झपरहवा गांव की 30 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री किये जाने एवं फर्जी कास्तकार के मामले में […]

You May Like