पारिवारिक कलह के चलते डगडगा हिनौता में वारदात, आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत डगडगा हिनौता में पारिवारिक कलह के चलते शराब के नशे में धुत पति ने आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा पत्नी ने बचाव किया तो उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुन: फांसी लगाने की कोशिश करने लगा जिसके बाद परिजनों ने उसकी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि धर्मेन्द्र भवेदी 42 वर्ष निवासी डगडगा हिनौता ने सूचना दी उसके घर के सामने छोटा भाई विष्णु भवेदी परिवार सहित रहता है। 10 जून की शाम लगभग 6-30 बजे उसका भाई विष्णु एवं बहू सीमा घरेलू बातों को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा कर रहे तो उसने दोनों को समझाया और गांव में चला गया था कुछ समय बाद घर वापस आया एवं विष्णु के घर जाकर देखा सीमा बेहोश पड़ी थी सिर में चोट के निशान दिख रहे थे खून निकल रहा था उसने गांव के कोटवार अर्जुन झारिया केा बुलवाया एवं बहू सीमा केा मेडिकल उपचार के लिये लेकर गया जहां डाक्टर ने चैक कर बहू सीमा भवेदी 29 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपित पति विष्णु भवेदी 32 वर्ष को अभिरक्षा लेकर पूछताछ की। प्रारम्भिक पूछताछ पर पाया गया कि पत्नि सीमा भवेदी बैक पैसे निकालने गयी थी जब वापस घर लौटी तो पति यह कहते हुये गालीगलौज कर वाद विवाद करने लगा कि कही भी बिना बताये चली जाती है और फांसी लगाने का प्रयास करने लगा पत्नि सीमा ने पति को फांसी लगाने से रोका तभी पति ने पास पडा हुआ पटिया उठाकर पत्नि के सिर में कई वार कर दिये जिससे पत्नि की मौत हो गयी।