कॉलोनाइजरों द्वारा पाइप लाइन डालकर कर दिया था बंद
इंदौर: शहर में जल जमाव और घंटो यातायात जाम होने पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया था. इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों की आदेश दिए थे कि जलजमाव के प्वाइंट देखकर तुरंत अतिक्रमण हटाने की कारवाई करें.आज नगर निगम और प्रशासन की टीम ने नाले पर पाइप डालकर किए अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत की.
आज निपानिया क्षेत्र में एमआर-11 के नाले से अतिक्रमण हटाया. यहां नाले को कनक एवेन्यू और एसआरवी कॉलोनी के कॉलोनाइजरों द्वारा पाइपलाइन डालकर बंद कर दिया था और इस पर बगीचा बना दिया गया था. इस कारण एमआर 11 पर जल जमाव हो रहा था. आज जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कारवाई से अतिक्रमण को हटा दिया गया. इससे निपानिया की ओर से आने वाला पानी नाले के माध्यम से बह कर निकल गया.नगर निगम अपर आयुक्त जन कार्य अभय राजन गांवकर ने बताया कि दो पोकलेन मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने में निगम का जो खर्च हुआ है , वह दोनों कार्योनाइजरों से वसूला जाएगा। उन्होंने शहर में स्थित कई स्थानों पर नालों पर अतिक्रमण को भी सख्ती से हटाने की कारवाई की जाएगी।