केरल में लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ

तिरुवनंतपुरम, (वार्ता) केरल में लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में 70.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य चुनाव आयोग कार्यालय की ओर से में रात 8.15 बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में 66.43 प्रतिशत, अट्टिंगल में 69.40, कोल्लम में 67.92, पथनमथिट्टा में 63.35, मावेलिककारा में 65.88, अलाप्पुझा में 74.37, कोट्टायम में 65.59, इडुक्की में 66.39, एर्नाकुलम में 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, डाई 71.68, त्रिशूर 72.11, पलक्कड़ 72.68, अलाथुर 72.66, पोन्नानी 67.93, मलप्पुरम 71.68, कोझिकोड 73.34, वायनाड 72.85, वडकारा 73.36, कन्नूर 75.74, कासरगोड 74.28 फीसदी वोटिंग हुयी।

कुल 2,77,49,159 मतदाताओं में से 1,95,22259 (70.35फीसदी) लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल 93,59,093 (69.76 प्रतिशत) पुरुषों, 1,01,63,023 (70.90 फीसदी) महिलाओं और 143 (38.96 प्रतिशत) ट्रांसजेंडरों ने आज वोट डाला। केरल में 2019 के लोकसभा चुनावों में 77.67 फीसदी और 2021 के विधानसभा चुनाव 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वर्ष 2019 में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मंच (यूडीएफ) ने केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 19 सीटें जीतीं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मंच (एलडीएफ) को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा। वहीं 13 फीसदी वोट शेयर के साथ भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक भी सीट नहीं जीत सका था।

Next Post

अपने गिरेबान में झांके पश्चिमी देश

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारत ने मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर अमेरिकी विदेश विभाग की हालिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर उचित ही किया है.दरअसल, अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन […]

You May Like