टेक्सास (वार्ता) भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत और मालविका बंसोड़ यूएस ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट की पुरुष और महिला एकल स्पर्धाओं के दूसरे दौर में पहुंच गये है।
बुधवार को यहां फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर में 38 मिनट चले मुकाबले मे प्रियांशु ने राउंड ऑफ 32 में चेक गणराज्य के जान लौउदा को 21-16, 21-18 से हराया। दूसरे दौर में प्रियांशु का सामना के चीनी ताइपे के हुआंग यू काई से होगा।
प्रियांशु राजावत ने पहले गेम में 5-1 की बढ़त लेकर शुरुआत में ही लय बनाये रखी। हालांकि, लौउदा 6-6 पर बराबरी हासिल करने में सफल रहे और दोनों खिलाड़ी एक समय 15-15 तक बराबरी पर थे। 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक हासिल करके स्कोर 19-15 कर दिया और फिर पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम की शुरुआत में लौउदा ने 5-3 की बढ़त ले ली, लेकिन प्रियांशु 13-13 से बराबरी करने में सफल रहे। अपने चेक प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में स्कोर 16-14 होने के बाद प्रियांशु ने लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर 18-16 कर दिया मैच जीत लिया।
वहींं महिला एकल में मालविका बंसोड़ ने एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-14, 21-15 से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला विश्व की 65वें नंबर की खिलाड़ी चेकिया की टेरेज़ा स्वाबिकोवा से होगा।
भारतीय शटलर ने 5-1 की बढ़त हासिल की और पहले गेम को जीतने के लिए बढ़त पर मजबूत पकड़ बनाए रखी। दूसरे गेम में, बंसोड़ ने 10-2 की बड़ी बढ़त हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वी से वापसी के बावजूद 36 मिनट में मुकाबला जीत लिया।
इस बीच, आयुष शेट्टी पुरुष एकल के पहले दौर में मलेशिया के जिया हेंग जेसन तेह से 21-18, 12-21, 12-21 से हार गए। शुरुआती गेम जीतने के बावजूद वह जीत हासिल नहीं कर पाये। मिश्रित युगल स्पर्धा में भारत के रोहन कपूर-गड्डे रुथविका शिवानी को स्कॉटलैंड के अलेक्जेंडर डन और जूली मैकफर्सन से 50 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-18, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।