विक्रमदेव ने कोयला मंत्रालय में संभाला सचिव पद का दायित्व

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार ग्रहण किया है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार श्री दत्त ने सोमवार को मंत्रालय के सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। वह अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश-एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब तक वह नागर विमानन महानिदेशालय के महानिदेशक के पद पर कार्य कर रहे थे।

श्री दत्त ने कोयला मंत्रालय में वीएल कांता राव का स्थान लिया है। श्री राव खान मंत्रालय के सचिव हैं और वह कोयला मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। श्री राव से पहले, श्री अमृत लाल मीना कोयला मंत्रालय के सचिव थे।

Next Post

सोमवार की सुबह बागली में रही कोहरे की चादर 9 बजे तक वाहनों की लाइट चालू रखना पड़ी 

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत   बागली।मौसम ने एकदम रुख बदला है। बीते दो दिनों से मौसम में ठंडक आने लगी है सोमवार को इसी परिवर्तन के तहत सुबह 6बजे से 9 तक कोहरे की चादर दिखाई दी कोहरा इतना अधिक […]

You May Like