अमेरिका युद्ध चाहता है तो अंत तक लड़ेंगे, चीन ने जतायी प्रतिबद्धता

वाशिंगटन/बीजिंग 05 मार्च (वार्ता) चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई अन्य प्रकार का युद्ध हो, वह अंत तक लड़ने के लिए तैयार है।

अमेरिका में चीन के दूतावास ने अमेरिका की ओर से विश्व के कई देशों पर आयात टैरिफ बढ़ाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आयात पर टैरिफ बढ़ाये जाने के संदर्भ में अमेरिका के निर्णय की आलोचना की थी।

प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में कहा, “फेंटानिल मुद्दा चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का एक तुच्छ बहाना है। अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूरी तरह से वैध और अपरिहार्य है।” उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका में फेंटानिल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि स्वयं अमेरिका जिम्मेदार है।

Next Post

17 किलो गांजा सहित कार जप्त

Wed Mar 5 , 2025
नवभारत, न्यूज दमोह.पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी दमोह के निर्देशन व अति.पु.अधिक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में व एसडीओपी पथरिया रघुकेशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिण्डोरिया धर्मन्द्र गुर्जर तथा गठित टीम एएसआई मलखान सिंह, प्र. आर. 158 अभिषेक चौबे, आर.834 वीरसिंह, आर.524 गब्बर सिंह ने 5 मार्च को मुखबिर की […]

You May Like