नवभारत, न्यूज
दमोह.पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी दमोह के निर्देशन व अति.पु.अधिक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में व एसडीओपी पथरिया रघुकेशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिण्डोरिया धर्मन्द्र गुर्जर तथा गठित टीम एएसआई मलखान सिंह, प्र. आर. 158 अभिषेक चौबे, आर.834 वीरसिंह, आर.524 गब्बर सिंह ने 5 मार्च को मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, जो आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. बताया गया कि बलेनो कार में 17 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,70,000 रुपये सहित बलेनो कार कीमती करीबन 6,00,000 रुपये को जप्त किया गया.