झपरहवा भूमि बिक्री का मामला पहुंचा संभागायुक्त के पास

उप पंजीयक को आरोपी न बनाए पर पुलिस के खिलाफ किया शिकायत

सिंगरौली : अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र की प्रतिबंद्ध के बावजूद झपरहवा गांव की 30 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री किये जाने एवं फर्जी कास्तकार के मामले में कोतवाली पुलिस एवं जांच अधिकारी सीएसपी की ढुलमुल रवैया से परेशान पीडि़त संजय कुमार जायसवाल ने आज जिले के दौरे पर आये संभागायुक्त रीवा से मिलकर लिखित शिकायत किया है।

शिकायत पत्र में संजय कुमार जायसवाल पिता ललित कुमार जायसवाल निवासी खटाई तहसील चितरंगी ने आरोप लगाया है कि 15 फरवरी 2022 वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र पट्टे की भूमि पर कलेक्टर सिंगरौली प्रतिबंध लगाते हुये 12 मई को आदेश पारित किया था। जहां इसके बावजूद उप पंजीयक सिंगरौली के द्वारा झपरहवा गांव की 30 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कर दिया।

किन्तु कारस्तकार भी फर्जी निकले। उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार को बगदरा अभ्यारण्य क्षेत्र के भूमियों की क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की भलीभांति जानकारी थी। फिर भी फर्जी कास्तकारों से मिलकर रजिस्ट्री कर दिया। आरोप लगाया कि तत्कालीन पटवारी सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया। किन्तु कोतवाली पुलिस उप पंजीयक को बचाने में लगी हुई है। वही शिकायतकर्ता ने संभागायुक्त को मौखिक रूप से भी बताया कि उक्त मामले की जांच कर रहे सीएसपी विंध्यनगर की सुर अचानक बदल गये हैं। उप पंजीयक को अपराधी बनाने में ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं।

Next Post

कमिश्नर ने परियोजनाओं के भू-अर्जन से जुड़ी शिकायतों को सुना

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेटलाईट सर्वे को मूल आधार मानकर मुआवजा किया जायेगा निर्धारित:कमिश्नर सिंगरौली : रीवा संभाग के कमिश्नर गोपल चंद डांड के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों की जॉच के लिए बैठक आयोजित हुई। रीवा […]

You May Like