नवभारत न्यूज
खंडवा। पिपलोद के पास गौवंश से भरी पिकअप जब्त की है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अपराध क्रमांक 407/24 धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश वध प्रति0 अधि0 एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधि. के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को पता चला था कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन एमएच 02 ईआर 5763 में बैलों को भरकार वध हेतु महाराष्ट्र की तरफ ले जा रहा है।100 डायल में डयुटीरत सैनिक शांतिलाल ने मंदिर के पास ग्राम मोरघड़ में वाहन रोक लिया। पिकअप में 03 बैल जिनके चारों पैर व मुंह रस्सी से बंधे हुए ठुस ठुंसकर क्रूरता से भरे थे। ड्रायवर स्वप्निल पिता संजय जाति बंजारा निवासी ग्राम सेलगांव थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर व सुनील पिता मनोज उर्फ उदलसिंग बंजारा को पकड़ा। उन्होंने बताया कि बैलों को महाराष्ट्र वध करने के लिए ले जा रहे थे। मौके पर पिकअप वाहन व बैल पकड़े। 3 बैल की कीमत 27 हजार रूपए एवं पिकअप वाहन 2 लाख 30 हजार रू. जप्त किए।