तीन दंपत्ति एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने पर राजी

जन चेतना परामर्श में तीन परिवारों को एक साथ मिलाया
महिला थाना में हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन

सिंगरौली : महिला थाना में नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया । आयोजन में 12 आवेदिकाओं के आवेदन पर आज दिन शनिवार को थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श में सलाहकार एवं काऊंसलर की उपस्थिति पति-पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान के लिए परामर्श दिया गया। आज दिन शनिवार को 3 प्रकरणों मे परामर्श उपरान्त पति-पत्नी एवं एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ में भेजा गया ।

टीआई अर्चना द्विवेदी ने आगे बताया कि 1 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही 9 प्रकरण में आवेदक- अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई जिन्हे अगली चेतना परामर्श मे समझाईस देने की सलाह दी गई । इस अवसर पर मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, संतोष तिवारी, बीना तिवारी , सुब्रता झा द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई एवं बताया गया । कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे प्रियंका शर्मा, आईपी वर्मा, रानी सिंह, अल्पना सिंह, बेलाकली सिंह, सतीष बागरी, नातीलाल बागरी, योगेंद्र मिश्रा एवं प्रताप सिंह, माया मालवीय, विदुषी पाण्डेय की भी सहभागिता रही ।

Next Post

खामियोंं का खाका तैयार कर भोपाल रवाना हुई टीम

Sun Jun 2 , 2024
कोठारी और स्वास्तिक हॉस्पिटल में की थी जांच पड़ताल     जबलपुर: मध्य प्रदेश आयुष्मान योजना से जुड़ी टीम शुक्रवार को जिले में दस्तक दी थी। टीम ने सबसे पहले जिला अस्पताल विक्टोरिया में निरीक्षण कर वहां पर चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण में मुख्य रुप […]

You May Like