मोनालिसा ने साइन की बॉलीवुड फिल्म

महेश्वर : प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा (Monalisa) खूब वायरल हुई. प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई गर्ल अब अपने घर वापस लौट आई हैं। घर लौटते ही उन्होंने अपनी परेशानी साझा की और बताया कि प्रयागराज में उन्हें मीडिया और यूट्यूबर्स की ओर से बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी।

मोनालिसा ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण वे माला बेचने का काम नहीं कर पा रही थी वह अब महेश्वर में ही रहेगी। मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने गई थी। उसकी खूब सूरत नशीली आंखों ने लोगों को दीवाना बना दिया है ।

महाकुंभ में आए लोग उसके साथ तस्वीर लेने लगे। साथ ही पूरे दिन वीडियो और फोटो के लिए लोग उसके पीछे पड़े रहते थे। इसकी वजह से मोनालिसा माला नहीं बेच पा रही थी। साथ ही उसके परिवार वाले भी वहां परेशान हो गए थे। अब मोनालिसा जल्द ही फिल्म में नजर आएंगी।

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बना चुके राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग मूवी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है। राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने महेश्वर पहुँच कर मोनालिसा को साइन किया, सनोज मिश्रा ने बताया

Next Post

भिंड पुलिस ने 2 फरार स्थाई वारन्टियों को किया गिरफ्तार

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड। एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में फरार एवं स्थाई वारन्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना लहार पुलिस टीम व्दारा न्यायालय द्वारा जारी प्रकरण में धारा 294,323,324,506,34 भादवि में फरार आरोपी स्थाई वारन्टी अरविन्द […]

You May Like