बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है सरकार – मंत्री दिलीप जायसवाल

शा. उमा. वि. बिजुरी में 68 एवं बहेराबांध में 179 विद्यार्थियों को किया गया नि:शुल्क साइकिल वितरण
अनूपपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी एवं बहेराबांध में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कर्यक्रम में म.प्र. शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 247 साइकिल एवं 35 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा को नि:शुल्क साईकल का वितरण किया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है।

हमारी सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी लगातार कार्य कर रही है, इसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें और अपने भविष्य के साथ-साथ देश का भविष्य गढ़ सकें। उन्होंने सभी बालिकाओं को नई साइकिल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
राज्य मंत्री ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हमारे जीवन की सफलता में हमारे माता-पिता और हमारे शिक्षक का योगदान सर्वोपरि होता हैं। ज्ञानवान होना ही पर्याप्त नहीं है, ज्ञान को आचरण में उतारना भी जरूरी है। छात्र-छात्राएं अच्छे से अध्ययन अध्यापन कार्य करें तथा एक बेहतर समाज का निर्माण करें।

इस दौरान राज्य मंत्री ने साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के छात्र-छात्राओं को 68 साइकिल एवं 35 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेराबांध के 179 विद्यार्थियों को नि: शुल्क साईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष सहबीन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा, मुख्य नपाधिकारी बिजुरी पवन साहू सहित नपा उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा, भाजपा जिलामंत्री गुंजन साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व भाजपा जिलामंत्री पुरुषोत्तम देवानी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिन्कू शर्मा, महामंत्री मितेश मित्तल सहित भिन्न-भिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण, पत्रकारबंधु, समाजसेवी एवं आम नागरिक बहुतायत में उपस्थित रहे।

Next Post

हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिलेगाः मुख्यमंत्री

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेंधवा परियोजना का नाम निमाड़ के गांधी रामचंद्र विट्ठल और निवाली परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम पर होगा मुख्यमंत्री ने सेंधवा और निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का किया भूमि-पूजन सेंधवा: हर खेत को पानी […]

You May Like

मनोरंजन