नव भारत न्यूज
इंदौर । नगर निगम ने आज सिरपुर तालाब के केंचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने की कारवाई की। ग्रीन बेल्ट में बने मकान और गोडाउन हटाएं।
नगर निगम जोन 14 में आज सिरपुर तालाब कैचमेंट एरिया व ग्रीन बेल्ट पर बन रहे 9 मकान एवं लगभग 10000 फिट पर बने गोदामों को तोड़ने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी वैभव देवलासे , जोनल अधिकारी सालकराम शितोले और रिमूवल की टीम एवं निगम के कर्मचारी मौजूद थे।