8 व्यापारियों के सोने के आभूषण प्राप्त कर ज्वेलर्स संचालक फरार 

नवभारत न्यूज

रतलाम। ज्वेलर्स की दुकान के संचालक जीवन सोनी 8 व्यापारियों के स्वर्णाभूषण लेकर फरार हुआ है। सोनी के साथ ही परिवार के सदस्य भी गायब हैं। मामले में एपी ज्वेलर्स के संचालक शशांक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित ने बीती रात माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में शशांक ने बताया है कि भाविका ज्वेलर्स का संचालक जीवन सोनी मंगलवार को दोपहर करीब सवा बजे उसकी दुकान में आया था और उसने कहा कि एक ग्राहक को सोने की चेन दिखाना है। इस पर शशांक ने 700 ग्राम वजनी 21 सोने की चेनों का एक पूरा पैकेट जीवन सोनी को दिया था। इस पैकेट की कीमत कुल 55 लाख रुपए थी। शशांक के मुताबिक काफी देर हो जाने पर भी जब जीवन सोनी चेन लौटाने नहीं आया। इस पर शशांक ने अपने मुनीम राम सोनी को उसकी तलाश में भाविका ज्वेलर्स पर भेजा। भाविका ज्वेलर्स पर जीवन सोनी का मुनीम मौजूद था। मुनीम ने बताया कि जीवन सोनी यह कह कर गया है कि उसकी बेटे की तबियत खराब है और वह बेटे को लेकर हास्पिटल जा रहा है। शंका होने पर शशांक ने जीवन सोनी के कल्याण नगर स्थित मकान पर जाकर देखा तो वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद जब उन्होने जीवन सोनी के मोबाइल पर फोन लगाया तो पता चला कि जीवन सोनी अपना मोबाइल दुकान पर ही छोडक़र गया है।

 

ग्राहक को दिखाने के बाहने प्राप्त किए आभूषण

 

चांदनीचौक क्षेत्र के अन्य व्यवसाईयों में जब यह जानकारी फैली तो जानकारी मिली की सोनी सात अन्य व्यापारियों के यहां से भी गहने लेकर गया है। इनमें नक्षत्र अपार्टमेन्ट छाजेड़ मार्केट के संचालक अंशु पामेचा, मारुतिनन्दन ज्वैलर्स के सुनील पोरवाल, न्यू मारुतिनन्दन ज्वेलर्स के मयंक पोरवाल, राधे ज्वेलर्स के कान्हा राठौड, केडी ज्वेलर्स के गोविन्द अग्रवाल, ज्वेलर्स सौभाग्यमल बसन्तीलाल और संदीप छाजेड़ इन सब के साथ जीवन सोनी ने इसी तरह की धोखाधड़ी की। उसने सभी से ग्राहकों को दिखाने के नाम पर गहने लिए थे। सूत्रों के अनुसार वह तरह करीब चार किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गया हैं।

 

स्कूटर शहर से 7 किमी दूर मिली, घर पर ताला

 

जानकारी मिलने पर माणकचौक पुलिस आरोपी जीवन सोनी की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच के दौरान जीवन सोनी का स्कूटर रतलाम से करीब सात किमी दूर चौपाल सागर के नजदीक मिला था। पुलिस ने जब जीवन सोनी के घर की तलाश की तो घर पर ताला लगा मिला था। जीवन सोनी की एक बहन और जीजा भी रतलाम में रहते है। पुलिस ने उनसे भी सम्पर्क किया है। इसके अलावा जीवन के मित्र परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है,जिससे जीवन के गायब होने का सुराग मिल सके।

Next Post

3 माह पहले मृत अवस्था में मिले तेंदुए की विसरा जांच रिपोर्ट के अब तक पते नहीं,अब बाघ का विसरा भी इंदौर भेजा

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पहले तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था अब बाघ, विसरा रिपोर्ट समय पर नहीं आती   नवभारत न्यूज, नेपानगर। करीब 3 महीने पहले नावरा रेंज की मामा भानजे की पहाड़ी पर मृत अवस्था में एक तेंदुआ मिला […]

You May Like