अंशुल काम्बोज ने रणजी की एक ही पारी में झटके रिकार्ड 10 विकेट

रोहतक 15 नवंबर (वार्ता) हरियाणा के युवा गेंदबाज अंशुल काम्बोज ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए एक पारी में 10 विकेट लेकर नया रिकार्ड बनाया।

अंशुल को यह उपलब्धि केरल के खिलाफ अपनी टीम के पांचवे दौर के मैच में हासिल हुई। इस के साथ ही वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। अंशुल ने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट झटकते हुए यह रिकार्ड बनाया।

इससे पहले रणजी ट्रॉफी में 1956-57 में प्रेमांगसु चटर्जी और 1985-86 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन ने यह कारनामा किया था। इसके अलावा सुबाष गुप्ते (1954-55), अनिल कुम्बले (1998-99) और देबासिस मोहंती (2000-01) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल कर चुके है।

पिछले वर्ष अंशुल ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच मुकाबले की एक ही पारी में 69 रन देकर आठ विकेट लिये थे।

Next Post

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रॉस आइसलेट, 15 नवंबर (वार्ता) साकिब महमूद और जेमी ओवर्टन (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सैम करन (41) और लियम लिविंगस्टन (39) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में […]

You May Like