चंडीगढ़ 23 नवंबर (वार्ता) पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिये शनिवार को जारी मतगणना में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी बढ़त हासिल किये हुये है जबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप सिह ढिल्लों ने जीत प्राप्त की है।
अपराह्न एक बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ इशांक कुमार कांग्रेस के रंजीत कुमार से 28690 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
डेरा बाबा नानक सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा 4946 मतों के अंतर से लीड कर रहे हैं।
गिद्दड़वाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों कांग्रेस की अमृता वडिंग से 13211 मतों के अंतर से लीड कर रहे हैं।