गोरखपुर तहसील भ्रष्टाचारियों का अड्डा.

जगह-जगह पोस्टर हुए चस्पा
     
जबलपुर: गोरखपुर तहसील इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल  गोरखपुर में जगह जगह दीवारों में तहसील से जुड़े पोस्टर चस्पा किए गए है। यह पोस्टर चर्चाओं में बने हुए है। इन पोस्टरों में गोरखपुर एसडीएम के संबंध में लिखा गया है। पोस्टर में गोरखपुर तहसील कार्यालय को भ्रष्टाचारियों का अडडा भी बताया गया है। पोस्टरों को लेकर चर्चा यह भी है कि कई दिनों से कुछ शरारती तत्व इस तरह के पोस्टर लगा रहे हैं।

विदित हो कि शहर का बडा रहवासी एरिया से लेकर नर्मदा घाट का अधिकांश भाग इस तहसील की सीमा में आता है। इस वजह से जमीन और इससे जुडे विवादों को लेकर तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों पर पहले भी आरोप लगते रहे हैंं, लोकायुक्त ने भी यहां के कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। जगह-जगह पोस्टर से एक बार फिर गोरखपुर तहसील सुर्खियोंं में है। हालांकि मामले में अब तक पोस्टर लगवने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Next Post

कैंपर के टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार बालक की मौत

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला समेत तीन घायल, बाघाडीह में हुआ हादसा सिंगरौली :बरगवां थाना क्षेत्र के बाघाडीह मार्ग में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कैंपर वाहन की चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें पॉच […]

You May Like