चंडीगढ़, 23 नवंबर (वार्ता) पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लो ने अपने निकटतम प्रतिदद्धीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिह धालीवाल को 2157 मतों के अंतर से हरा दिया। ढिल्लों को कुल 28254 मत प्राप्त हुये जबकि धालीवार को 26097 मत मिले हैं।
संगरूर लोकसभा क्षेत्र से आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। पहली बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बरनाला जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ढिल्लों दिवंगत हरिंदर सिंह सीरा ढिल्लों के भाई हैं। हरिंदर पंजाब युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता थे। उनका परिवार ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है।
संगरूर लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी सहयोगी हरिंदर सिंह धालीवाल (35) को आम आदमी पार्टी (आप) ने उपचुनाव में बरनाला विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव 2022 में गुरमीत हेयर को यहां से कुल 64800 वोट मिले थे।