भोपाल, 23 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत को उपचुनाव में लगभग सात हजार मतों से पराजित कर इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा।
निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 21 दौर की मतगणना के बाद श्री मल्होत्रा ने सात हजार 364 मतों से श्री रावत को पराजित कर दिया। इस सीट पर शुरुआत से सभी की निगाहें टिकी हुईं थीं। मतगणना के दौरान शुरुआत से श्री मल्होत्रा आगे चल रहे थे, लेकिन कुछ दौर में श्री रावत ने श्री मल्होत्रा को पीछे कर दिया था।
इस सीट पर अब तक श्री रावत कांग्रेस के ध्वज तले विधायक थे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस से इस सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद ही उन्हें वन मंत्री बनाया गया। उनके विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में भाजपा ने इस आदिवासीबहुल क्षेत्र से उन्हीं को प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस ने आदिवासी चेहरे मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा। श्री मल्होत्रा पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से इस सीट पर चुनाव लड़ कर तीसरे स्थान पर रहे थे।
कांग्रेस ने इस सीट को अपने कब्जे में बरकरार रखने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया था, वहीं भाजपा के लिए भी ये सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई थी।