आरईएस की बनाई पुलिया में जानलेवा होल की जांच करने रीवा से आई टीम

० सीधी विधायक के निरीक्षण में आरईएस के एक और घोटाले की खुली पोल का मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

नवभारत न्यूज

सीधी 21 अगस्त। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के निरीक्षण में आरईएस के एक और घोटाले की पोल खुलने पर मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। लिहाजा भोपाल से निर्देश मिलने पर आज आरईएस की बनाई पुलिया में जानलेवा होल की जांच करने रीवा से टीम पहुंची।

दरअसल सीधी विधानसभा क्षेत्र में मोहनिया-पिपरोहर मार्ग का घटिया निर्माण कार्य आरईएस विभाग द्वारा हाल ही में कराया गया। यहां सडक़ की गुणवत्ता तो काफी घटिया है ही जो पुल बनाई गई है उसमें भी जगह-जगह बड़े जानलेवा गहरे होल हो चुके हैं। इसकी शिकायत सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के पास पहुंचने पर उनके द्वारा पिपरोहर सडक़ एवं भमरहा तालाब के साथ आरईएस विभाग द्वारा निर्मित पुलिया में जगह-जगह बड़े जानलेवा गहरे होल को स्वयं मौके पर जाकर देखा गया था। पुलिया का निर्माण कार्य इतना घटिया था कि उसमें जगह-जगह गहरे जानलेवा होल बन चुके थे। यह देखकर सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक भी हैरान हो गई थी। उनको सहज यकीन नहीं हो रहा था कि आरईएस विभाग की देखरेख में इतने गुणवत्ताविहीन एवं घटिया निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, जिनमें सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। पुलिया का इतना घटिया निर्माण किया गया है कि इसमें जगह-जगह बड़े होल हो चुके हैं। यहां से गुजरने वाले छोटे वाहनों को यहां से काफी जोखिम के बीच में निकलना पड़ रहा है। बड़े वाहनों को भी यहां की धसती पुलिया से निकलना काफी खतरा भरा साबित हो सकता है। पुलिया में जगह-जगह गहरे होल होने एवं कई स्थानों पर काफी जोखिम होने के बावजूद आरईएस विभाग के प्रभारी ईई हिमांशु तिवारी द्वारा कोई सुधार मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझी गई। सीधी विधायक श्रीमती पाठक को निरीक्षण के दौरान पिपरोहर सडक़ के निर्माण में भी व्यापक अनियमितताएं देखने को मिली। यहां की सडक़ बरसात में जगह-जगह से धसकना शुरू हो चुकी है। वहीं भमरहा तालाब के निरीक्षण में काफी अनियमितताएं देखने को मिली। यहां इस तरह का तालाब निर्मित कराया गया है जहां पानी को रोकने के लिये सही तरीके से मेड़ का बंधान भी नहीं किया गया। आज रीवा से आरईएस विभाग के मऊगंज एसडीओ श्री राजपूत के नेतृत्व में टीम पहुंची और सडक़, पुलिया एवं भमरहा तालाब का बारीकी से निरीक्षण किया।

००

मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने से विभाग में मचा हडक़ंप

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के पास सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक द्वारा आरईएस विभाग द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में मोहनिया-पिपरोहर मार्ग की सडक़ एवं पुलिया तथा भमरहा तालाब का घटिया निर्माण कार्य कराने की शिकायत भेजी गई थी। साक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री को शिकायत मिलने पर आरईएस अधीक्षण यंत्री रीवा को जांच कर तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने से आरईएस विभाग सीधी में हडक़ंप मचा हुआ है।

००

इनका कहना है

मोहनिया-पिपरोहर मार्ग की सडक़ एवं भमरहा तालाब का निरीक्षण करने के लिये आज मुझे भी आना था लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से वे नहीं आ सकें। मऊगंज एसडीओ श्री राजपूत के नेतृत्व में जांच टीम निरीक्षण के लिये भेजी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई के लिये भोपाल प्रेषित कर दिया जायेगा।

अतुल चतुर्वेदी, अधीक्षण यंत्री, आरईएस रीवा

०००००००००००००

Next Post

रुपया 16 पैसे लुढ़का, दो माह की सबसे बड़ी गिरावट

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 21 अगस्त (वार्ता) तेल आयातकों, कॉर्पोरेट और बैंकरों की डॉलर मांग बढ़ने के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की इक्विटी में भारी बिकवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़ककर […]

You May Like

मनोरंजन