भोपाल:देश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने आभार सभा ली. इस मौके पर नए विधायक मुकेश मल्होत्रा समेत स्थानीय वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
सभा में पटवारी ने कहा कि
विजयपुर के मतदाताओं ने मन से मत देकर लोकतंत्र व संविधान को बचाने का ऐतिहासिक संदेश दिया है! आज जनता-जनार्दन के चरणों में नमन करते हुए, आभार व्यक्त कर्ता हू.
पटवारी ने कहा कि विजयपुर में कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने जी-जान से जमीनी संघर्ष किया! शासन और प्रशासन के खिलाफ खुली लड़ाई लड़ी!