1.47 लाख लीटर शराब को चकनाचूर करने चला रोलर

36 थानों में 25 वर्षों से जब्त शराब का लोहकरी जंगल में हुआ विनष्टीकरण

जबलपुर: शहर एवं ग्रामीण अंचल के 36 थानों में  विगत 25 वर्षों से  जप्तशुदा लगभग 1 लाख 47 हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण बुधवार को बरेला थाना अंतर्गत ग्राम लोहकरी के जंगल में किया गया। शराब को रोलर चलाकर चकनाचूर कर जमींदोज किया गया।  यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में की गई। शराब का विनष्टीकरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की देखरेख में किया गया। इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अन्य  अधिकारी मौजूद थे।
आदेश नहीं होने से शराब से भर गए थे थानों के कमरे-
जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह   द्वारा थानों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थानों के 3-4 कमरों में  विगत कई वर्षो की जप्तशुदा शराब हजारों लीटर की मात्रा में रखी हुई है, जिसके विनष्टीकरण के सम्बंध में थाना प्रभारियों से जानकारी ली गयी तो थाना प्रभारियों द्वारा बताया कि प्रकरण का निराकरण तो हो गया है लेकिन जप्त शराब के सम्बंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिये गये जिस कारण रखी हुई है।  पुलिस अधीक्षक नेे पहल करते हुये कलेक्टर दीपक सक्सेना  सेे चर्चा की। शराब विनष्टीकरण के लिए प्रतिवेदन तैयार कर जिला दण्डाधिकारी को भेजा गया। जिसके बाद विनष्टीकरण सम्बंधी आदेश जारी हुआ।
1700 प्रकरणों में जब्त की गई थी शराब
लगभग  1700 प्रकरणो में  1 लाख 50 हजार लीटर देशी, विदेशी, कच्ची शराब जब्त की गई थी। जिसका  लोहकरी के जंगल में  विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान एसडीएम कुलदीप पाराशर, सहायक आबकारी आयुक्त मानिकपुरी,  सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार धुर्वे  भी मौजूद रहे।

Next Post

बढ़ते अपराधों, सडक़ हादसों पर आईजी ने जताई चिंता

Thu May 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email साढ़े छह घंटे चली चार माह में दर्ज अपराधों, लंबित प्रकरणों की समीक्षा   जबलपुर: पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह ने जोन के डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक ली। जिलो में गत 4 माह […]

You May Like

मनोरंजन