ओम्कारेश्वर:रविवार को करीब डेड लाख भक्त पंहुचे ओम्कारेश्वरश्रावण मास के चलते शिव भक्तो कीकी आस्था उमड़ रही है,कोई कावड़ लाकर ज्योतिर्लिंग को जल चढ़ा रहे है कोई पवित्र नर्मदाजी का जल भरकर उज्जैन एवं अन्य शिव मंदिरो मे जल ले जाकर चढ़ा रहे है
अनेक भक्त ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरो के दर्शन पूजन कर रहे हैअनेक पवित्र नर्मदाजी मे स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे है ।अनेक भक्त शिवमंदिरो मे अभिषेक पूजन कर अनुष्ठान कर रहे हैअनुष्ठान लेकर आये ब्राम्हण और भक्त प्रतिदिन ज्योतिर्लिंग को बिलव पत्र जल चढ़ाकर देश की खुशहाली की कामना कर रहे है।
जगह जगह आश्रम मठ धर्मशालाओ मे भंडारे हो रहे है।रविवार को प्रातः मंदिर खुलते ही भक्तो की लाइन लग गईपार्किंग व्यवस्था दूर दूर की गई जिससे पुलों के आस पास गाड़ियों की भीड़ नहीं लगी
प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किये थे