सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया दिनदहाड़े चोरी करने वाला

विजय नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लाखों रूपए के आभूषण और नगदी की जब्त

इंदौर:विजय नगर पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है. आरोपी पहले इलाके में रैकी करता था और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था, आरोपी के खिलाफ पहले से सात अपराध दर्ज है.विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि घटना शनिवार 8 फरवरी की है. कल्पकामधेनु नगर निवासी रूबी राठौर अपने घर का ताला लगाकर छत पर कपड़े सुखाने गई थीं.

करीब आधे घंटे बाद जब वे नीचे आईं तो दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थे. विजय नगर पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान दीपक उर्फ गजनी निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी के रूप में हुई. पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और वैलोसिटी मॉल के पीछे से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया और बताया कि उसने चोरी का सामान अपने घर में छिपाकर रखा है. पुलिस ने वहां से चोरी गया माल बरामद कर लिया.

पहले भी कर चुका कई वारदातें
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक उर्फ गजनी पर पहले से ही खजराना थाने में तीन, एमआईजी में एक, लसूडिया में और विजय नगर में एक मिलाकर कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.

Next Post

यादव ने जन अभियान परिषद की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Fri Feb 14 , 2025
भोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में जन अभियान परिषद के शासी निकाय की 14वीं कार्यकारिणी बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर […]

You May Like